आज हम आपके लिए शाही टुकड़ा रेसिपी इन हिंदी Shahi Tukda Recipe in Hindi लेकर आए हैं। शाही टुकड़ा Shahi Toast या Double ka Meetha एक ऐसा वेज पकवान है, जो मुस्लिम समुदाय में बेहद लोकप्रिय है। शाही टुकड़ा रेसिपी Double ka Meetha Recipe बेहद आसान है। यह झटपट बन जाता है और बच्चों तथा बड़ों को बेहद पसंद आता है। इसीलिए लोग हमसे अक्सर शाही टुकड़ा रेसिपी पाकिस्तानी, शाही टुकड़ा रेसिपी विथ कंडेंस्ड मिल्क, शाही टोस्ट रेसिपी इन हिंदी, रेसिपी ऑफ़ शाही टोस्ट, शाही ब्रेड बनाने की विधि पूछते रहते हैं। आप भी शाही टुकड़ा बनाने की विधि जरूर ट्राई करें। हमें पूरा यकीन है कि शाही टुकड़ा रेसिपी इन हिंदी Shahi Tukda Recipe in Hindi आपको पसंद आएगी।
Read- Anarsa Sweet Recipe in Roman English
शाही टुकड़ा बनाने की विधि

शाही टुकड़ा Shahi Tukda बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Badam Phirni Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री :
- ब्रेड_Bread slice – 06 पीस,
- शक्कर_Sugar – 1 1/2 कप,
- क्रीम/रबड़ी _Cream/Rabri – आधा कप,
- घी_Ghee – आवश्यकतानुसार,
- औरेंज रंग_Orange color – कुछ बूंदें,
- काजू_Cashew – 01 बड़ा चम्मच (महीन कटे हुए),
- बादाम_Almond – 01 बडा चम्मच (महीन कतरे हुए)।
Read- 10 Halwa Recipe in Hindi
शाही टुकड़ा बनाने की विधि :
शाही टुकड़ा रेसिपी इन हिंदी Shahi Tukda Recipe in Hindi के लिये सबसे पहले ब्रेड के किनारे के सख्त भाग को काट कर निकाल दें और उन्हें गोल/तिकोने आकार में काट लें।अब एक फ्राई पैन में घी गर्म करें और उसमें ब्रेड के टुकड़ों को तल लें। तले हुए ब्रेड के ऊपर क्रीम/रबड़ी की एक मोटी पर्त लगा कर उन्हें रख दें।
पैन में एक कप पानी लेकर उसमें शक्कर और रंग डाल कर पकाएं। जब शक्कर का शीरा ठीक से पक जाए, लेकिन ध्यान रहे कि वह ज्यादा गाढ़ा न होने पाए, तो उसे आंच से उतार लें।
Read- 25 Indian Sweets Recipes in Hindi
अब ब्रेड पीस को समतल प्लेट/थाली में अगल-बगल रख कर ऊपर से शीरा डालें। शीरा इतना होना चाहिए, जिससे ब्रेड के पीस डूब जाएं। थोड़ी देर बाद ब्रेड पीस शीरे को सोख लेंगे।
अब आपकी शाही टुकड़ा बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। बस इसमें ऊपर से रबड़ी (रबड़ी बनाने की विधि देखें) की एक लेयर लगायें और ऊपर से कटे हुए काजू बादाम डाल कर सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पाॅपुलर सोंठ लड्डू रेसिपी, मावा गुझिया रेसिपी, मावा गुझिया रेसिपी, छुहारा हलवा रेसिपी, शाही रबड़ी रेसिपी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी आपको Shahi Tukda Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
keywords: shahi toast, double ka meetha recipe, double ka meetha, shahi tukda, shahi tukda in hindi, shahi tukda recipe pakistani in hindi, indian shahi tukda recipe in hindi.