आज हम आपके लिए मसाला चाय रेसिपी इन हिंदी Masala Tea Recipe in Hindi लाए हैं। चाय मसाला पाउडर Masala Tea Powder बनाना बेहद आसान है। चाय मसाला पाउडर Chai Masala Powder चाय के स्वाद को तो बढाता ही है, साथ ही मसाला चाय के फायदे भी बेशुमार हैं। तो फिर सोचना क्या, झटपट मसाला चाय बनाने की विधि नोट करें और आज ही इसे ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि मसाला चाय रेसिपी इन हिंदी Masala Tea Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Read- Instant Tomato Soup Recipe in Roman English
मसाला चाय बनाने की विधि

चाय मसाला पाउडर Masala Tea Powder बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Hot and Sour Soup Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री :
- तुलसी पत्ती_Basil leaves – 01 कप (सूखी हुई),
- छोटी इलाइची_Green cardamom – 04 बड़े चम्मच,
- लौंग_Cloves – 02 बड़े चम्मच,
- सोंठ पाउडर_Dry ginger powder – 01 बड़ा चम्मच,
- जायफल पाउडर_Nutmeg powder – 1/2 बड़ा चम्मच,
- काली मिर्च_Black pepper powder – 10 से 15 दाने,
- दालचीनी_Cinnamon – 01 टुकड़ा,
- जावित्री_Mave – 01 टुकड़ा।
Read- Tomato Soup Recipe in Hindi
मसाला चाय बनाने की विधि :
मसाला चाय रेसिपी इन हिंदी Masala Tea Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले मसालों को साफ कर लें। इसके बाद गैस पर एक फ्राई पैन गरम करें। पैन गरम होने पर उस पर सभी खड़े मसाले मीडियम आंच पर चलाते हुए एक मिनट तक भून लें। इसके बाद गैस बंद कर दें और मसालों को ठंडा हो जाने दें।ठंडा होने पर भूने गये मसालों और तुलसी की पत्तियों को एक मिक्सर में डालें और बारीक पीस लें। पिसे हुए मसाले को एक बाउल में निकाल लें और उसमें सोंठ पाउडर और जायफल पाउडर डाल कर मिक्स कर लें।
अब दोबारा गैस पर फ्राई पैन गरम करें। पैन में तैयार पाउडर को डालें और 30 सेकेण्ड तक चलाते हुए भून लें। इसके बाद गैस ऑफ कर दें। ऐसा करने से चाय मसाला पाउडर में एक सोंधापन आ जाएगा और उसे ज़्यादा दिनों तक स्टोर किया जा सकेगा।
Read- 71 Winter Recipes in Hindi
लीजिए, मसाला चाय बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका चाय मसाला पाउडर Masala Tea Powder तैयार है। इसे सूखे एयर टाइट जार में भर कर रख लें। और जब भी चाय बनाएं, दो कप चाय में एक चुटकी मसाला पाउडर मिला लें।
मसाला चाय के फायदे : मसाला चाय के फायदे ही फायदे है। इसमें एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाया जाता है, जिसकी वजह से यह शरीर की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करती है। मसाला चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण कैंसर रोधी के रूप में काम करती है और सर्दी-जुकाम से बचाती है। इसके नियमित सेवन से पैंक्रियाज में एंजाइम्स स्टिमुलेट होता है, जिससे पाचन क्षमता सुदृढ होती है। साथ ही यह शरीर की थकान को दूर करती है और डायबिटीज की आशंका को भी कम करती है। इससे स्पष्ट है कि मसाला चाय के फायदे ही फायदे हैं और इसीलिए लोग एक दूसरे से मसाला चाय बनाने की विधि पूछते रहते हैं।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर कश्मीरी चाय रेसिपी, गरम मसाला पाउडर रेसिपी, चाट मसाला पाउडर रेसिपी, चिकन मसाला पाउडर रेसिपी, हरीरा सूप रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Masala Tea Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।