आज हम आपके लिए मसाला मूंगफली रेसिपी Peanut Masala Recipe in Hindi लेकर आए हैं। कुरकुरी पीनट मसाला Peanut Masala चाय के साथ खाने का बढिया स्नैक्स है। इसे रोस्टेड मसाला पीनट Roasted Masala Peanuts, पीनट मसाला फ्राई Peanut Masala Fry भी कहते हैं। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है। और सबसे बड़ी बात यह कि मसाला मूंगफली Masala Mungfali बनाना बहुत आसान होता है। तो लीजिये, आप भी मसाला मूंगफली बनाने की विधि ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि मसाला मूंगफली रेसिपी Peanut Masala Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Read- Moongfali Chutney Recipe in Roman English
मसाला मूंगफली बनाने की विधि

मसाला मूंगफली Masala Peanut बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Tomato Soup Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री :
- मूंगफली के दाने_Peanuts – 01 कप (कच्चे),
- बेसन_Gram flour – 1/3 कप,
- अमचूर पाउडर_Amchur powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- धनिया पाउडर_Coriander powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
- गरम मसाला_Garam masala powder – 1/4 छोटा चम्मच,
- हल्दी पाउडर_Turmeric powder – 1/4 छोटा चम्मच से कम,
- बेकिंग सोडा_Beking soda – 01 चुटकी,
- चाट मसाला_Chat masala – 01 छोटा चम्मच,
- तेल_Oil – मूंगफली तलने के लिये,
- पानी_Water – 1/3 कप,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।
Read- 66 Snack Recipes in Hindi
मसाला मूंगफली बनाने की विधि :
मसाला मूंगफली रेसिपी Peanut Masala Recipe in Hindi बनाने के लिये सबसे पहले मूंगफली के दाने निकाल कर साफ कर लें। इसके बाद एक बाउल में बेसन को छान लें। फिर बेसन में थोड़ा सा पानी डालें और उसे गुठलियां खत्म होने तक अच्छी तरह से घोल लें। फिर बचा हुआ पानी भी बेसन में डाल दें और घोल को फेंट कर 5 निमट के लिये रख दें।इसके बाद बेसन के घोल में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और 2 छोटे चम्मच तेल डालें और मिक्स कर लें। इसके बाद मूंगफली के दाने बेसन के घोल में डालें मिला लें।
Read- Peanut Chikki Recipe in Hindi
अब कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। तेल गर्म होने पर मूंगफली के दानों को हल्का सा चलायें और हाथ में थोड़े से दाने लेकर एक-एक करके गरम तेल में डालें। इसी तरह से कढ़ाई में एक-एक करके उतने दाने डालें, जितने उसमें आसानी से तल सकें।
इसके बाद गैस को स्लो कर दें और मूंगफली के दानों को उलट-पुलट कर तलें। जब ये दाने हल्के भूरे हो जायें, उन्हें निकाल कर अलग रख दें। इसी तरह से बचे हुए दानों को भी तल लें।
Read- 10 Halwa Recipes in Hindi
तले हुये मूंगफली के दानों में चाट मसाला छिड़क कर मिक्स कर लें। अगर इन्हें स्पाइसी बनाना चाहें, तो 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर दानों के ऊपर छिड़क दें और अच्छी तरह से मिला लें।
लीजिए, मसाला मूंगफली बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब मसाला मूंगफली Masala Mungfali तैयार है। इसे चाय के साथ टेस्ट करें। बचे हुए दानों को एयर टाइट बॉक्स में रखें और 1 महीने तक इस्तेमाल करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर आंवला मुरब्बा रेसिपी, गाजर बर्फी रेसिपी, तिल गजक रेसिपी, कश्मीरी चाय रेसिपी, मक्का रोटी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Peanut Masala Recipe in Hindi की तरह ही जरूर पसंद आएंगी।