आज हम आपके लिए खरबूजा शेक रेसिपी इन हिंदी Kharbuja Shake Recipe in Hindi लाए हैं। खरबूजा मिल्क शेक Kharbuja Milkshake बेहद टेस्टी होता है। ये झटपट बन जाता है और बॉडी को कूल रखता है। और हां, खरबूजा मिल्क शेक Musk Melon Shake बच्चों को भी बेहद पसंद आता है। आप भी खरबूजा शेक बनाने की विधि ट्राई करके देखें। हमें उम्मीद है कि खरबूजा शेक रेसिपी इन हिंदी Kharbuja Shake Recipe in Hindi आपको पसंद आएगी।
English Recipes – Hinglish Recipe – Popular Drinks Recipes
खरबूजा शेक बनाने की विधि

खरबूजा मिल्क शेक Kharbuja Milkshake बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री :
- खरबूजा_Musk melon – 01 किलो,
- दूध_Milk – 1/2 लीटर (इच्छानुसार),
- शक्कर_Sugar – 03 बड़े चम्मच,
- इलायची – 7-8 नग,
- बर्फ_Ice – 01 ट्रे।
खरबूजा शेक बनाने की विधि :
खरबूजा शेक रेसिपी इन हिंदी Kharbuja Shake Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले खरबूजे को धो कर छील लें। खरबूजे का बीज निकालकर अलग क दें और उसके छोटे-छोटे पीस कर लें।इलायची को छील लें और उसके बीजों को कूट कर उसका पाउडर बना लें।
अब मिक्सर में खरबूजे, शक्कर और आधा इलायची पाउडर डालकर पीस लें।
इसके बाद मिक्सर में ठंडा दूध डालें और अच्छे से चला लें।
जब खरबूजा और दूध आपस में मिक्स हो जाए, तो इसमें आधे बर्फ के टुकड़े डालें और मिक्सर को चला लें, जिससे बर्फ अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
लीजिए खरबूजा शेक बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वादिष्ट खरबूजा मिल्क शेक Musk Melon Shake तैयार है। इसे सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर से थोड़ा इलायची पाउडर व दो आइस क्यूब डालकर सर्व करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर बनाना शेक, फालसा का श्ारबत, मीठी लस्सी, तरबूज का शरबत, सत्तू ठंडाई, मैंगो लस्सी, एलोवेरा जूस, नींबू पानी, बेल का शर्बत, मैंगो फ्रूटी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Kharbuja Shake Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
नोट-
Must Read- Namkeen Lassi Recipe, Aaam Panna Recipe, Mango Shake Recipe, Palak Juice Recipe, Jaljeera Recipe, Sattu Drink Recipe, Kesar Badam Lassi Recipe, Thandai Recipe
keywords: kharbuja shake in hindi, kharbuja milk shake in hindi, kharbuja milk shake recipe in hindi, musk melon milk shake in hindi, musk melon milk shake recipe in hindi.
Easy kharbooja shake recipe.