आज हम आपके लिए गलौटी कबाब रेसिपी इन हिंदी Galouti Kebab Recipe in Hindi / Tunday Kabab Recipe in Hindi लाए हैं। नॉनवेज के शौकीन लोग चिकन और बिरयानी की तरह ही कबाब भी बेहद पसंद करते हैं। लखनऊ में टुंडे कबाब लखनऊ Tunday Kababi Lucknow का बहुत क्रेज है। लखनऊ आने वाली हर बड़ी हस्ती टुंडे कबाब लखनऊ Tunday Kababi Lucknow जरूर मांगती है। आप भी गलौटी कबाब बनाने की विधि / टुंडे कबाब बनाने की विधि ट्राई करके देखें। हमें उम्मीद है कि गलौटी कबाब रेसिपी इन हिंदी Galouti Kebab Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Read- Egg Half Fry Recipe
गलौटी कबाब बनाने की विधि

गलौटी टुंडे कबाब Galouti Tunday Kababi बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Bengali Fish Fry Recipe
आवश्यक सामग्री :
- कीमा के साथ उबालने के लिए-
- कीमा_Keema – 500 ग्राम,
- बड़ी इलायची_Black Cardamom – 03 (बीज),
- दालचीनी_Cinnamon – 02 इंच,
- गरम मसाला_Garam masala powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- जायफल पाउडर_Nutmeg powder – 1/4 छोटा चम्मच,
- जावित्री_Mace – 1/4 छोटा चम्मच। घोल के लिए-
- मैदा_Flour – 02 छोटे चम्मच,
- अंडा_Egg – 01 अदद।
- अंडा_Egg – 01 (सिर्फ सफेदी),
- बेसन_Gram flour – 04 बड़े चम्मच,
- प्याज_Onion – 02 नग (कटा हुआ),
- अदरक-लहसुन का पेस्ट_Ginger garlic pest – 02 बड़े चम्मच,
- हरी धनिया_Coriander leaf – 02 बड़े चम्मच (कटी हुई),
- तंदूरी मसाला_Tandoori masala – 01 छोटा चम्मच,
- गरम मसाला_Garam masala powder – 1/2 छोटाचम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/2 छोटा चम्मच,
- मक्खन_Butter – 03 बड़े चम्मच (पिघला हुआ),
- नमक_Salt – स्वादानुसार।
Read- Mutton Nihari Recipe
अन्य सामग्री-
Read- 10 Biryani Recipes in Hindi
गलौटी कबाब बनाने की विधि :
टुंडे कबाब रेसिपी इन हिंदी Tunday Kabab Recipe in Hindi / Galouti Kebab Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले कीमा को छलनी में धो लें और दबा कर उसका पानी अच्छे से निचोड़ लें। कुकर में कीमा और उसके साथ उबालने वाली सारी सामग्री डाल कर आधा कम पानी मिलाएं और 5 सीटी आने तक पकाएं।प्रेशर समाप्त हो जाने पर कुकर का ढ़क्कन खोल दें। अगर उसमें पानी बचा हो, तो धीमी आंच पर रख कर उसे सुखा लें। उसके बाद उबले हुए कीमा को ठन्डा कर लें और उसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह से पीस लें।
कढ़ाई में तेल डाल कर कटे हुए प्याज को सुनहरा होने तक तलें। तले हुए प्याज को पीस कर उसका पेस्ट बना लें। प्याज के पेस्ट के साथ, अदरक लहसुन का पेस्ट, मिर्च पाउडर, तंदूरी मसाला, गरम मसाला, नमक को कीमा में डाल कर अच्छे से मिला लें। इसे ध्यान से करें, क्योंकि ये Galouti Kebab Recipe in Hindi का अहम पार्ट है।
Read- 11 Chicken Recipes in Hindi
बेसन को कढ़ाई या पैन में धीमी आंच पर सुनहरा और खुश्बूदार होने तक भून लें। भूनने के बाद उसमें मक्खन, कटा हुआ धनिया और कीमा डाल कर अच्छे से मिला लें और एक घंटे के लिए फ्रिज में ढ़क कर रख दें। उसके बाद कीमा को बाहर निकाले और मनचाहे आकार की टिक्की बना लें।
एक अंडा लेकर उसे उसमें दो बड़े चम्मच पानी और 2 छोटे चम्मच मैदा डाल कर उसे अच्छे से मिला लें। इसके बाद कबाब की टिक्की को इसमें डुबाएं और और तेल में भूरा होने तक तलें।
लीजिए आपकी गलौटी कबाब बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका रेडी है। बस इसमें ऊपर से चाट मसाला छिड़क कर सर्व करें। अगर आप चाहें, तो इसपर थोड़ा सा नींबू भी निचोड़ सकते हैं।
साथ ही आप हमारी अन्य लोकप्रिय चिकन फ्राई, शामी कबाब, चिकन मसाला, सीख कबाब, एग बिरयानी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Galouti Kebab Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
Shukriya Ji.
Meri sabse favorite dish. Ekdum sahi recipe. Thank you sharing karne ke liye. 🙂