आज हम आपके लिए देशी घी बनाने की विधि Desi Ghee Recipe in Hindi लाए हैं। देशी घी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसीलिए अक्सर लोग हमसे क्रीम से घी बनाने की विधि, How to Make Ghee from Malai, मक्खन बनाने की विधि, मलाई से घी निकालने का तरीका, घी कैसे बनाये पूछते रहते हैं। घर में घी बनाना बेहद आसान है। आप भी देशी घी बनाने की विधि Desi Ghee Recipe in Hindi ट्राई करें। हमें यकीन है कि मलाई से घी बनाने की विधि आपको पसंद आएगी।
Read- Kanji Vada Recipe in Hindi
देशी घी बनाने की विधि

मलाई से देशी घी Malai se Desi Ghee बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Whipped Cream Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री : Desi Ghee Ingredients
- दूध की मलाई_Malai – 01 किग्रा.,
- दही_Curd – 02 छोटे चम्मच,
- ठंडा पानी_Cold Water – 01 कप,
- नमक_Salt – 01 चुटकी।
Read- 71 Winter Recipes in Hindi
देशी घी बनाने की विधि : How to Make Desi Ghee in Hindi
मलाई से घी बनाने की विधि Desi Ghee Recipe in Hindi के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आपके घर में डेली यूज के लिए जो दूध आता है, उसके ऊपर जमने वाली मलाई को एक बर्तन में निकालते रहें और उसे फ्रिज में स्टोर करते रहें।जब लगभग 01 किग्रा0 मलाई हो जाए, तब उसे फ्रिज से निकाल लें। मलाई को हल्का सा फेंट कर उसमें दो चम्मच दही मिला दें और उसे 8-10 घंटे के लिए बाहर रख दें।
इसके बाद मलाई में एक कप फ्रिज का ठंडा पानी डालें और मथनी से अच्छी तरह से मथ लें। ये Desi Ghee Recipe in Hindi का अहम स्टेप है, इसलिए इसे ध्यान से करें।
Read- Mayonnaise Recipe in Hindi
या फिर मलाई को मिक्सर में डालें और ब्लेंड कर लें। इससे कुछ देर के ऊपर की ओर मक्खन तैरने लगेगा। मक्खन को मलाई से निकाल कर एक अलग बर्तन में रखते जाएं।
सारी मलाई का मक्खन निकलने के बाद उसे एक कढ़ाई में डालें और तेज आंच पर गर्म करें। बीच-बीच में मक्खन को चलाते रहें, जिससे यह तले में लगने न पाए। जब मक्खन पूरी तरह से पिघल जाए, इसमें एक चुटकी नमक डाल दें और पकने दें।
धीरे-धीरे मक्खन का घी बनने लगेगा और यह सुनहरे रंग का हो जाएगा। जब पूरी तरह से घी बन जाए, गैस बंद कर दें और घी को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे छलनी से छान लें।
Read- 21 Vrat Recipes in Hindi
लीजिए, Desi Ghee Recipe in Hindi कम्प्लीट हुई। अब आपका शुद्ध देशी घी तैयार है। इसे संभाल कर रख लें। आप इसे 9-10 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूं तो घी बनाने के तरीके और भी हैं, पर आपको ये तरीका पसंद आया होगा और आपको How to Make Ghee from Malai का जवाब मिल गया होगा, ऐसी हमें उम्मीद है।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर वेज मोमोज, कुकर केक, छोले भटूरे, चिली पोटैटो, मसाला पास्ता रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Desi Ghee Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
bahut khoob, mujhe iski bahut jarurat thi. thanks.