आज हम आपके लिए दही कबाब रेसिपी इन हिंदी Dahi Kabab Recipe in Hindi लाए हैं। दही कबाब Dahi Kabab हंग कर्ड Hung Curd से बनते हैं और खाने में बहुत टेस्टी होते हैं। दही के कबाब Dahi ke Kabab नाश्ते के समय के लिए ये एक बढिया स्नैक्स हैं। तो लीजिए दही के कबाब बनाने की विधि नोट कीजिए और आज ही वेज कबाब रेसिपी Veg Kabab Recipe ट्राई करिए। हमें उम्मीद है कि दही कबाब रेसिपी इन हिंदी Dahi Kabab Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Read- Paneer Do Pyaza Recipe in Roman English
दही के कबाब बनाने की विधि

दही के कबाब Dahi ke Kabab बनाने की आसान रेसिपी।
Read- 25 Paneer Recipes in Hindi
आवश्यक सामग्री :
- पानी निकला दही_Hung Curd – 01 कप,
- भुना हुआ बेसन_Roasted gram flour – 2-3 बड़े चम्मच,
- कार्न फ्लोर_Corn flour – 03 बड़े चम्मच,
- तेल/घी_Oil/ghee – 02 बड़े चम्मच,
- हरी धनिया_Coriander leaf – 02 बड़े चम्मच (कटी हुई),
- हरी मिर्च_Green chilli – 01 (बारीक कटा हुआ),
- अदरक का पेस्ट_Ginger pest – 1/2 छोटा चम्मच,
- काली मिर्च पाउडर_Black pepper powder – 1/5 छोटा चम्मच,
- नमक_Salt – स्वादानुसार।
Read- 101 Veg Recipes in Hindi
दही के कबाब बनाने की विधि :
दही कबाब रेसिपी इन हिंदी Dahi Kabab Recipe in Hindi के लिए हम सबसे पहले हमें पानी निकला दही Hung curd बनाना होगा। इसे बनाना बेहद आसान है।इसके लिए 500 ग्राम ताजा दही लें और उसे सूती कपड़े में बांध कर पोटली नुमा बना लें। पोटली को थोड़ा ऊंचाई पर लटका दें और उसके नीचे एक बाउल रख दें। 4-5 घंटे में दही से पानी निचुड कर बाउल में जमा हो जाएगा और कपड़े में बचेगा पानी निकला दही Hung Curd.
अब कबाब बनाने की बारी है। इसके लिए एक बड़े बाउल में हंग कर्ड को रखें और उसमें भुना बेसन मिला दें। साथ ही बाउल में हरी धनिया, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, अदरक पेस्ट और नमक डाल दें। अब सारी चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें।
Read- Kabab Paratha Recipe in Hindi
अब कॉर्न फ्लोर को एक बडी प्लेट में निकाल लें। इसके बाद थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर हाथों में लगाएं और कबाब बनाने भर का बेसन का मिश्रण हाथ में लें और उसे गोल कर लें। इसके बाद गोले को हथेलियों से दबा कर चपटा कर लें और उसके दोनों ओर कॉर्न फ्लोर अच्छी तरह से लगा लें।
सारे कबाब इस तरह तैयार करने के बाद नॉन स्टिक तवा गरम करें। तवा गरम होने पर उसमें 2 छोटे चम्मच तेल डालें। तेल गरम होने पर कबाब को तवे पर रखें और धीमी आंच में हल्का भूरा होने तक सेंक लें। एक ओर का कबाब सिंकने के बाद उसे पलट दें और दूसरी ओर से भी इसी तरह सेंक लें।
Read- 21 Besan recipes in Hindi
अब आपकी दही के कबाब बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। आपके स्वादिष्ट आपके दही कबाब Dahi Kabab तैयार हैं। कबाब को हरी धनिया की चटनी और टोमैटो सॉस के साथ परोसें और पूरे परिवार के साथ आनंद लें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर केले के कबाब, लौकी के कबाब, चुकंदर के कबाब, कटहल के कबाब, कबाब पराठा रोल, ब्रेड पकोड़ा, आलू का समोसा, आलू सैंडविच, गलौटी कबाब, शामी कबाब रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Dahi Kabab Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।