आज हम आपके लिए ब्रेड रोल रेसिपी इन हिंदी Bread Roll Recipe in Hindi लाए हैं। चाय के साथ खाने के लिए या फिर नाश्ते के लिए रेड रोल्स Bread Rolls एक बेहतर ऑप्शन है। रेड रोल्स Bread Rolls बनाने में बहुत आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। साथ ही यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है। तो लीजिये ब्रेड रोल बनाने की विधि नोट करिए और आज ही इसे ट्राई करिए। हमें यकीन है कि ब्रेड रोल रेसिपी इन हिंदी Bread Roll Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Read- Crispy Besan Kachori Recipe in English
ब्रेड रोल बनाने की विधि

ब्रेड रोल Bread Roll बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Aloo Tikki Chaat Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री :
- ब्रेड स्लाइस_Bread slice — 10 नग,
- आलू_Potato — 05 नग (मीडियम साइज के),
- धनिया पाउडर_Coriander powder — 01 छोटा चम्मच,
- गरम मसाला_Garam masal powder — 1/4 छोटा चम्मच,
- अमचूर पाउडर_Amchur powder — 1/4 छोटा चम्मच,
- लाल मिर्च पाउडर_Chilli powder – 1/4 छोटा चम्मच,
- हरी मिर्च_Green chilli — 02 (बारीक कटी हुई),
- हरी धनिया_Coriander leaf — 02 बड़े चम्मच (बारीक कटी हुई),
- अदरक_Ginger — 01 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ),
- तेल_Oil — तलने के लिये,
- नमक_salt — स्वादानुसार।
Read- 10 Halwa Recipe in Hindi
ब्रेड रोल बनाने की विधि :
ब्रेड रोल रेसिपी इन हिंदी Bread Roll Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले आलुओं को धो कर उबाल लें। उबालने के बाद इन्हें ठंडा कर लें और फिर छील कर मैश कर लें।अब कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और उसे गरम करें। तेल गरम होने पर उसमें कटी हुई हरी मिर्च, कद्दूकस की हुई अदरक और धनिया का पाउडर डालें और चलाते हुए भून लें।
मसाला भुनने के बाद कढ़ाई में मैश किये हुए आलू, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालें और हल्का सा भून लें। इसके बाद गैस बंद कर दें और आलू के मिश्रण का ठंडा होने दें।
Read- 66 Snack Recipes in Hindi
आलू का मिश्रण ठंडा होने पर उसे होने पर 10 भाग कर लें। इसके बाद एक भाग आलू को लें और उसे हाथ से बेलनाकर आकार में बना लें। इसी तरह आलू के सभी हिस्सों को बेलनाकार बना लें।
अब ब्रेड के किनारे के भूरे वाले भाग को तेज चाकू से काट कर अलग कर दें। इसके बाद एक बड़े बाउल में पानी लें और उसमें ब्रेड के पीस को भिगो कर निकाल लें। फिर दोनों हथेलियों के बीच भीगे हुए ब्रेड को रख कर दबा दें, जिससे ब्रेड का पानी निकल जाये।
अब ब्रेड के ऊपर एक आलू की बेलनाकार टुकड़ा रखें और ब्रेड को मोड़ते हुए रोल बना लें। इसके बाद के किनारों को अच्छी तरह से दबा कर बंद कर दें। इसी तरह से सारे ब्रेड पीस में आलू भरकर उनके रोल तैयार कर लें।
Read- 151 Breakfast Recipes in Hindi
अब कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें। तेल गरम होने पर उसे 2-3 (जितने कढ़ाई में आ सकें) बेड रोल डालें और उलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लें।
लीजिये आपकी ब्रेड रोल बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपके ब्रेड रोल्स Bread Rolls तैयार हैं। इन्हें कढ़ाई से निकाल कर नैपकिन पर रखते जायें। सारे ब्रेड रोल तैयार होने पर इन्हें प्लेट में निकालें और मनचाही चटनी या टोमैटो सॉस के साथ आनंद लें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर ब्रेड डोसा रेसिपी, ब्रेड हलवा रेसिपी, ब्रेड पोहा रेसिपी, ब्रेड पकोडा रेसिपी, ब्रेड पिज्जा रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Bread Roll Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।