आज हम आपके लिए एप्पल जैम रेसिपी इन हिंदी Apple Jam Recipe in Hindi लाए हैं। सेब की चटनी Apple Chutney, सेब की खीर Apple Kheer, सेब का हलवा Apple Halwa और सेब का अचार Apple Achar सेब का जैम Apple Jam भी बेहद पॉपुलर है। सेब का जैम Apple Jam बनाने में बेहद आसान है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो लीजिए सेब का जैम बनाने की विधि नोट करिए और इसे आज ही ट्राई करिए। हमें यकीन है एप्पल जैम रेसिपी इन हिंदी Apple Jam Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Read- Tomato Soup Recipe in Hindi
सेब का जैम बनाने की विधि

एप्पल जैम Apple Jam बनाने की आसान रेसिपी।
Read- Mix Fruit Jam Recipe
आवश्यक सामग्री : Apple Jam Ingredients
- सेब_Apple – 01 किलो,
- शक्कर_Sugar – 750 ग्राम,
- छोटी इलाइची_Green cardamom -05 (छील कर पीसी हुई),
- नींबू_Lemon – 02 (रस निकला हुआ),
- पानी_Water – 1/2 कप।
Read- 71 Winter Recipes in Hindi
सेब का जैम बनाने की विधि : How to Make Apple Jam in Hindi
एप्पल जैम रेसिपी इन हिंदी Apple Jam Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले सेब को धुल कर कपड़े से पोंछ लें। उसके बाद सेब को काटकर उसके बीज निकाल दें और गूदे के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।अब एक भारी तले वाले भगोने में सेब के टुकड़े रखकर उसमें पानी डालें और धीमी आंच पर उसे लगभग दस-पन्द्रह मिनट तक उबाल लें।
सेब नरम हो जाने पर आंच बंद कर दें और उन्हें ठंडा होने दें।
ठंडा होने पर सेब के गूदे को अच्छी तरह से मैश कर लें। उसके बाद उसमें शक्कर मिला दें और मध्यम आंच पर पकाएं। साथ ही उसे चम्मच से चलाते भी रहें।
Read- Amla Murabba Recipe in Hindi
यह काम तब तक करें, जब तक सेब के गूदे का पानी जल न जाए और वह बर्तन की तली में लगने न लगे। पानी जल जाने पर इसमें नींबू का रस और इलायची पाउडर मिला कर चला लें और गैस बंद कर दें।
लीजिए सेब का जैम बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका एप्पल जैम Apple Jam तैयार है। जैम के ठंडा होने पर इसे एयरटाइट बर्तन में करके फ्रिज में रख दें और आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर सरसों का साग, आंवला कैंडी, मक्के की रोटी, आलू का पराठा, गाजर मुरब्बा रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Apple Jam Recipe in Hindi जरूर पसंद आएंगी।