आज हम आपके लिए आलू भटूरे रेसिपी इन हिंदी Aloo Bhature Recipe in Hindi लाए हैं। यूं तो आपने छोले भटूरे बनाने की विधि बहुत सी पढ़ी होंगी और बहुत से छोले भटूरे खाए भी होंगे। पर अगर आप झटपट भटूरे बनाना चाहें, तो आलू के भटूरे Aloo ke Bhature ट्राई करें। आलू के भटूरे Aloo ke Bhature की सबसे खास बात यह है कि ये ठंडे होने के बाद भी नरम और मुलायम बने रहते हैं। तो लीजिए, आलू भटूरे बनाने की विधि नोट करें और इन्हें आज ही ट्राई करें। हमें यकीन है कि आपको आलू भटूरे रेसिपी इन हिंदी Aloo Bhature Recipe in Hindi जरूर पसंद आएगी।
English Recipe – Hinglish Recipe – Popular Punjabi Recipes
आलू भटूरे बनाने की विधि

आलू भटूरे बनाने की आसान रेसिपी।
आवश्यक सामग्री :
- मैदा_Flour – 02 कप,
- आलू_Potato – 03 (मीडियम साइज़, उबले हुए),
- दही_Curd – 1/3 कप,
- तेल_Oil – 01 बड़ा चम्मच (मैदा में डालने के लिये),
- तेल_Oil – भटूरे तलने के लिये।
आलू भटूरे बनाने की विधि :
आलू भटूरे रेसिपी इन हिंदी Aloo Bhature Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले उबले हुए आलुओं को छील लें। फिर उन्हें कद्दूकस कर लें।इसके बाद एक बर्तन में मैदा को छान लें। फिर उसमें मैश किए आलू, दही, 01 बड़ा चम्मच तेल और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।
अब मैदा में धीरे-धीरे पानी डालते हुए उसे अच्छी तरह से गूथ लें। ध्यान रहे कि गुथा हुआ मैदा पूरी बनाने वाले आटे से थोड़ा नरम और चपाती बनाने वाले आटे से थोड़ा सख्त होना चाहिए।
अब गुंथे हुए मैदे को गीले कपड़े से ढ़कर 20 मिनट के लिए रख दें। इससे आटा अच्छी तरह से सेट हो जाएगा और भटूरे बनाने के लिए तैयार हो जायेगा।
आटा तैयार होने पर एक कढा़ई में तेल डाल कर गरम करें। साथ ही दोनों हाथों पर थोड़ा सा सूखा आटा लगा लें। फिर गुंथे हुए आटे से नींबू से थोड़ा ज्यादा आटा लेकर उसकी लोई बना लें। लोई को सूखे आटे में लपेट लें फिर उसे बेलन पर रख कर गोलाई में पराठे के जितना मोटी बेल लें।
तेल गरम होने पर बेले हुए भटूरे को उसमें डालें और कलछी से दबा-दबा कर सेंकें। जब भटूरा एक तरफ से सिंक जाए, उसे पलट लें और गोल्डेन ब्राउन कलर का सेंक लें।
लीजिए, आपकी आलू भटूरे बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपके स्वादिष्ट आलू के भटूरे Aloo ke Bhature तैयार हैं। सारे भटूरे तल जाने पर इन्हें गर्मा-गरम छोले, अचार या चटनी के साथ परोसें और पूरे परिवार के साथ खुद भी आनंद लें।
साथ ही आप हमारी पॉपुलर मसाला उत्तपम, मालपुआ, तंदूरे आलू, फ्यूजन सांबर, कि़मामी सेवई, कॉर्न चीज़ पराठा, राजस्थानी घेवर, लिट्टी चोखा, कांजी वड़ा, आम की लौंजी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको Aloo Bhature Recipe in Hindi की तरह जरूर पसंद आएंगी।
Must Read– Pav bhaji , Bhindi recipe , Mangomilk , Indian veg starter recipes , Vanilla ice cream vegetarian , Punjabi food recopies , Poha recipe , Uttapam recipe , Soyabean recipe
keywords: bhature recipe in hindi, bhature chole punjabi style, bhature banane ki vidhi, chole bhature, chole bhature recipe, bhature ki recipe in hindi, punjabi recipes in hindi.